पंजाब में कैंसर और दृष्टि जांच के लिए AI-सक्षम स्क्रीनिंग डिवाइस लॉन्च

Published on: September 23, 2025

पंजाब में कैंसर और दृष्टि जांच के लिए AI-सक्षम स्क्रीनिंग डिवाइस लॉन्च
चंडीगढ़ (23 सितंबर): पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने मंगलवार को राज्य में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)-सक्षम स्क्रीनिंग डिवाइस लॉन्च किए। इनका इस्तेमाल स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा (सर्वाइकल) कैंसर और दृष्टि दोष की शुरुआती पहचान के लिए किया जाएगा।

यह पहल ACT Grants के सहयोग से शुरू की गई है और फिलहाल पंजाब के आठ जिलों में इन पोर्टेबल, रेडिएशन-फ्री और AI-पावर्ड डिवाइसों को उपलब्ध कराया गया है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, इसमें शामिल हैं—

Thermalytix by Niramai: स्तन कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए

Smart Scope by Periwinkle: गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की स्क्रीनिंग के लिए

Portable Autorefractometer by Forus Health: दृष्टि दोष की जांच के लिए

इस कदम से पंजाब में कैंसर की समय रहते पहचान और उपचार में महत्वपूर्ण मदद मिलने की उम्मीद है।

Show More Article