योगी आदित्यनाथ का दावा: 12वीं शताब्दी में 60 करोड़ से घटकर आज़ादी तक 30 करोड़ रह गई हिंदू जनसंख्या, कारण बताए ‘आक्रमणकारियों के अत्याचार’

Published on: September 23, 2025

योगी आदित्यनाथ का दावा: 12वीं शताब्दी में 60 करोड़ से घटकर आज़ादी तक 30 करोड़ रह गई हिंदू जनसंख्या, कारण बताए ‘आक्रमणकारियों के अत्याचार’

Category: India

लखनऊ (23 सितंबर): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को कहा कि भारत में हिंदुओं की जनसंख्या 12वीं शताब्दी में लगभग 60 करोड़ थी, जो स्वतंत्रता प्राप्ति के समय घटकर करीब 30 करोड़ रह गई। उन्होंने इसके पीछे “आक्रमणकारियों के अत्याचार” को ज़िम्मेदार ठहराया।

‘आत्मनिर्भर भारत, स्वदेशी संकल्प’ पर आयोजित एक राज्य स्तरीय कार्यशाला में मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदू जनसंख्या में यह कमी केवल हत्याओं की वजह से नहीं हुई, बल्कि अकाल, बीमारियों और विदेशी शासन के दौरान आई कठिनाइयों ने भी इसमें बड़ी भूमिका निभाई।

योगी आदित्यनाथ ने कहा, “जब इस्लाम ने पहली बार भारत पर आक्रमण किया और लगभग 1100 ईस्वी तक हिंदुओं की आबादी करीब 60 करोड़ थी। लेकिन जब 1947 में भारत स्वतंत्र हुआ, तब यह घटकर केवल 30 करोड़ रह गई।”

Show More Article