कंपनी सूत्रों के मुताबिक, “त्योहारों का समय बेहद अहम है और डिलीवरी की गति ही असली अंतर साबित होगी।” Ola इस बार कोशिश कर रही है कि ग्राहकों को पहले जैसे लंबे इंतज़ार का सामना न करना पड़े।
पिछले कुछ तिमाहियों में Ola ने डिस्काउंट-आधारित रणनीति से हटकर मुनाफ़े और टिकाऊ विकास पर केंद्रित मॉडल अपनाया है। जहां प्रतिस्पर्धी कंपनियां इस सीज़न 10-12% तक की छूट देकर नकद नुकसान उठा सकती हैं, वहीं Ola EBITDA मार्जिन सुधारने पर ध्यान बनाए हुए है।
Ola Electric अब तक 10 लाख से अधिक वाहन बेच चुकी है, जो उसके सबसे नज़दीकी प्रतिद्वंद्वी TVS Motor से लगभग दोगुना है। कंपनी अपने रिटेल नेटवर्क पर इन्वेंटरी बढ़ाकर तेज़ डिलीवरी सुनिश्चित करने की तैयारी कर रही है।
रणनीति का मक़सद त्योहारों के दौरान दोपहिया वाहनों की परंपरागत तेज़ मांग को कैश करना है। इस दौरान बिक्री में तेज़ उछाल की उम्मीद जताई जा रही है।
Ola का S1 Pro Gen 3 मॉडल अब भी सबसे ज़्यादा बिकने वाला स्कूटर है। अपग्रेडेड हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर से लैस यह मॉडल हाल के महीनों में कंपनी की अधिकतर डिलीवरी में शामिल रहा है और त्योहारों पर भी बिक्री की रीढ़ बने रहने की संभावना है।