दिल्ली की रामलीला कमेटी ने पूनम पांडे को मंद्रोदरी की भूमिका से हटाया, विरोध के बाद लिया फैसला

Published on: September 23, 2025

दिल्ली की रामलीला कमेटी ने पूनम पांडे को मंद्रोदरी की भूमिका से हटाया, विरोध के बाद लिया फैसला

Category: Entertainment

नई दिल्ली (23 सितंबर): दिल्ली की लव कुश रामलीला कमेटी ने इस साल की रामलीला में रावण की पत्नी मंद्रोदरी की भूमिका निभाने के लिए चुनी गई अभिनेत्री पूनम पांडे को हटा दिया है। यह फैसला कई समूहों के विरोध के बाद लिया गया।

संवैधानिक क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा, “किसी कलाकार का मूल्यांकन उसके काम से होना चाहिए, उसके अतीत से नहीं। लेकिन जनता की भावनाओं को देखते हुए इस निर्णय पर पुनर्विचार करना पड़ा।”

उन्होंने आगे कहा, “हर महिला का समाज में एक अहम स्थान है और उसे अपमानित नहीं किया जाना चाहिए। शुरुआत में हमें लगा कि पूनम पांडे मंद्रोदरी की भूमिका को सकारात्मक ढंग से निभा सकती हैं, लेकिन कुछ वर्गों के विरोध को देखते हुए हमें यह कदम उठाना पड़ा।”

Show More Article