जूनियर शूटिंग वर्ल्ड कप में 18 देशों के 208 शूटर, भारत उतारेगा 69 खिलाड़ियों की सबसे बड़ी टीम

Published on: September 23, 2025

No Image

Category: Sports

नई दिल्ली (23 सितंबर): डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 24 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने जा रहे ISSF जूनियर वर्ल्ड कप में कुल 18 देशों के 208 युवा निशानेबाज़ हिस्सा लेंगे। मेज़बान भारत इस प्रतियोगिता में 69 खिलाड़ियों की सबसे बड़ी टीम उतारेगा।

इस टूर्नामेंट में 15 ओलंपिक और 2 गैर-ओलंपिक इवेंट्स खेले जाएंगे। कुल 51 मेडल दांव पर होंगे, जिन्हें जीतने के लिए उभरते हुए निशानेबाज़ अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।

भारत के अलावा अमेरिका (20), इटली (10), चेकिया (9), ईरान (8), क्रोएशिया (7), ग्रेट ब्रिटेन (6), यूएई (5), स्लोवाकिया (5), कतर (4), ओमान (4), स्पेन (8), फिनलैंड (3), नीदरलैंड (3), साइप्रस (3), न्यूज़ीलैंड (2), सऊदी अरब (2) और 40 इंडिविजुअल न्यूट्रल एथलीट्स (AIN) भी प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

यह टूर्नामेंट न सिर्फ़ पदक की होड़ का गवाह बनेगा बल्कि अगली पीढ़ी के शूटिंग सितारों को निखारने का मंच भी साबित होगा।

Show More Article